Benefits of putting desi ghee in the nose
Benefits of putting desi ghee in the nose
हेलो फ्रेंड्स आप सभी का easy protein guide में स्वागत है।आज की इस पोस्ट में putting desi ghee in the nose,गाय के घी को सदियों से स्वास्थ्य वर्धक माना गया है । इसका आयुर्वेद में एक अहम स्थान है आयुर्वेद में इसका प्रयोग बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में भी किया जाता है।
और दवाई या कोई भी घरेलू नुस्खा हो हम गाय के घी को सबसे ज्यादा काम में लेते हैं। इसे खाने के लिए भी सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें फैट कम होता है और जो फैट होता है वह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है । जितना फायदा इस खाने से होता है उससे कहीं ज्यादा फायदा इस नाक में डालने से सिर पर मालिश करने से भी होता है। आई इसे नाक में डालने के जो फायदे हैं,उनके बारे में जानकारी लेते हैं ।
फायदे
1. सिर में होने वाली जलन में फायदा=benefit in burning sensation in the head,सर में जलन होने की समस्या हो तो कंटिन्यू दो या तीन महीने तक दोनों नाकों में सोते समय गाय का देसी घी डालने से सर की जलन में काफी हद तक फायदा मिलता है क्योंकि नाक में घी डालने से उसका सीधा असर हमारे सर पर होता है
View more: नाक में घी डालने के फायदे
2. माइग्रेन में फायदा=Benefit in Migraine
अगर किसी को काफी समय से माइग्रेन की समस्या है और वह डॉक्टर की दवाई भी ले रहा है अगर उससे कुछ भी फायदा नहीं होता है तो ऐसा व्यक्ति अगर अपने नाक में लंबे समय तक घी का प्रयोग करता है तो उसकी माइग्रेन की समस्या में काफी हद तक फायदा मिलता है
3. बालों का झड़ना करें कम=जिन लोगों को गंजेपन की समस्या या हद से ज्यादा बाल झड़ने की समस्या है ऐसे लोग अगर नाक में गाय का देसी घी डालते और साथ में अपने बालों में भी लगाते हैं तो इस समस्या से काफी हद तक फायदा मिलता है। देखा होगा कि हमारी दादी नानी है उनके बाल बहुत ज्यादा उम्र होने के बाद भी लंबे घने और मजबूत थे,क्योंकि वह लोग किसी तेल का प्रयोग नहीं करते थे ,बल्कि बालों में देसी घी लगाते थे,और अपने नको में भी उसका प्रयोग डालनें में करते थे,जिसकी वजह से उनके बाल असमय सफेद भी नहीं होते थे और जल्दी झड़ते भी नहीं थी।
4.याददाश्त बढ़ाने में मद=eff you are putting desi ghee in the nose that is Helps in improving memory,लगातार नाक में गाय का देसी घी डालने से स्मरण शक्ति अच्छी होती है क्योंकि गाय का घी काफी हेल्थी होता है उसमें बहुत से विटामिन होते हैं जो हमारे मस्तिष्क के लिए काफी फायदेमंद होते हैं नाक में डालने से उसका डायरेक्ट बेनिफिट हमारे दिमाग की नसों को होता है, जिससे हमारी याददाश्त अच्च्छी होने में मदद मिल सकती है।
5. आंखों के लिए अच्छा=Good for eyesआखो में गाय का देसी घी डालने से उसका फायदा हमारी आंखों को भी मिलता है जिससे हमारी आंखों की रोशनी अच्छी रहती है
6. नाक के शुष्क पन में फायदा=कई बार लोगों के नाक सूखे सूखे रहते हैं जिनसे नाकों में जलन होती है,छीलने सा महसूस होता है ।ऐसी कंडीशन में अगर वह व्यक्ति नाक में गाय का देसी घी का प्रयोग करें तो उनकी इस समस्या में काफी हद तक फायदा मिलता है और नाक में चिकनाहट बनी रहती है।
7.संक्रमण या एलर्जी नहीं होती=
नाक में घी डालने से नाक की अच्छी तरह सफाई होती है, साथ ही उसमें जमा बलगम भी साफ हो जाता है। जिससे नाक द्वारा होने वाले संक्रमण का जोखिम कम होता है छींके आना। बहुत से लोगों नाक में धूल मिट्टी जानें से भी एलर्जी हो जाती है, नाक में घी डालने से वायरल इंफेक्शन होने का खतरा भी कम हो जाता है। क्योंकि घी हमारे नाक में एक प्रोटेक्शनलेयर बनाता है,जिससे वायरल इंफेक्शन अपना इफेक्ट बहुत कम कर पता है
8. नींद न आने की समस्या दूर होती है=
नींद कम आने की समस्या से इन दिनों ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं। लोग देर रात तक मोबाइल फोन या लैपटॉप से चिपके रहते हैं, जिसके बाद उन्हें नींद नहीं आती है। नाक में घी डालने से तनाव कम होता है और अनिद्रा जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। जिससे आपको एक अच्छी नींद लेने में मदद मिलती है।
People also ask
1*क्या नाक में घी डालना अच्छा है
हां नाक में घी डालना बहुत ही फायदेमंद है इससे हमें बहुत सारी बेनिफिट मिलते हैं बहुत सी ऐसी सीर से रिलेटेड परेशानियां है जो नाक में घी डालने से ठीक होने के चांसेस बढ़ जाते हैं
2*नाक में गाय का देसी घी डालने से क्या होगा
रात को सोते समय नाक में गाय का देसी घी डालने से हमारी बहुत सारी परेशानियां ठीक होती है जिससे सिर में जलन होना लंबे समय से सिर दर्द का होना समय से पहले बालों का सफेद होना बाल झड़ना आदि कई परेशानियां है जो नाक में गाय का देसी घी डालने से ठीक होती है
3*गाय का घी नाक में कब डालना चाहिए
गाय का घी नाक में अधिकतर रात को सोते समय डालना चाहिए क्योंकि सोते समय गाय का घी नाक में डालने से उसका असर पूरी रात अपने सिर में होता है जो अच्छे से पूरे सिर में अपना असर दिखाता है
4.गाय के घी की तासीर क्या होती है?
घी की तासीर बहुत गर्म होती है. इसलिए यदि आप सर्दी में गर्म दूध में घी मिलाकर पीते हैं तो इसका ज्यादा फायदा मिलेगा। वहीं अगर इसमें आप हल्दी मिला देंगे तो इससे कई तरह की बीमारियों भी नहीं होंगी। हालांकि घी का एकदम सीमित सेवन करना चाहिए
5.बच्चों के नाक में घी डालने से क्या होता है?
बच्चों के नाक में घी डालने से बच्चों की स्मरण शक्ति अच्छी होती है। उनके बाल जल्दी नहीं झडते उनके बालों का सफेद होना भी कम होता है, बच्चों को बार-बार जुकाम लगने की परेशानी भी कम होती है। नाक में डालने से नाक की अच्छी तरह सफाई होती है, साथ ही उसमें जमा बलगम भी साफ हो जाता है। जिससे नाक द्वारा होने वाले संक्रमण का जोखिम कम होता है ।